उत्तराखंड
मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना की पाइप लाइन फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद

मसूरी: मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना की मुख्य पाइप लाइन कैंपटी रोड पर फट गई, जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। पानी के तेज दबाव के कारण दूर-दूर तक फव्वारे की तरह पानी फैल गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना की पाइप लाइन फटी, हजारों लीटर पानी बर्बाद
मसूरी में गणेश जोशी की 144 करोड़ की पेयजल योजना का बंटाधार #riverraftinginrishikesh #rishikeshstatus #gangariversystem #rishikeshraftingexperiences pic.twitter.com/kN7TKhXm1d
— Shubham Singh Yadav (@ShubhamYadav645) March 26, 2025
इंदिरा कॉलोनी के संपर्क मार्ग पर भारी मात्रा में पानी बहने से सड़क को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल निगम की यह पाइप लाइन पुरानी और जर्जर हो चुकी है, जिसे समय रहते बदला जाना चाहिए था।