
नैनीताल: भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी गंभीर मौसम चेतावनी के बाद नैनीताल जिला प्रशासन ने सोमवार 30 जून को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने आज दोपहर 1:30 बजे जारी अपने पूर्वानुमान में कल जिले के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के लिए “रेड अलर्ट” जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून को जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बेहद तेज बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में जिले के पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की आशंका है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। हालांकि, शैक्षणिक संस्थान शिक्षा कार्यों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और अन्य कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपने-अपने स्कूलों और कार्यालयों में उपस्थित होना अनिवार्य है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।