देहरादून

नंदा राजजात यात्रा 2026 : मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश, डिजिटल ट्रैकिंग और हेल्पलाइन नंबर की होगी व्यवस्था

देहरादून: उत्तराखंड में 2026 में प्रस्तावित भव्य नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर दूरसंचार सेवाओं के साथ डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्य निर्देश और घोषणाएं:

डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम और हेल्पलाइन नंबर यात्रा मार्ग पर जल्द शुरू किए जाएंगे।मुख्य सचिव हर माह और मण्डलायुक्त प्रत्येक सप्ताह यात्रा तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता रहेंगी।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों की चुनौती को ध्यान में रखते हुए हेली एम्बुलेंस और मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।
स्वच्छता, टेंट, स्नान घर और भोजन व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
पार्किंग, ट्रैफिक कंट्रोल और मूलभूत सुविधाएं यात्रा मार्ग पर सुनिश्चित होंगी।
वन क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान दिया जाएगा।
लोक गीतों और कथाओं का अभिलेखीकरण और पर्यटन विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली यात्राओं के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस बार व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएंगी। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, यात्रा समिति और हितधारकों से सुझाव लेकर क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यात्रा मानसून काल में होती है, इसलिए संक्रामक रोगों से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। साथ ही उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं के क्षेत्रों में डोलियों के आगमन के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 2027 में हरिद्वार कुंभ के दिव्य आयोजन की तैयारियों को भी समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नंदा राजजात यात्रा और कुंभ दोनों को भव्य स्वरूप दिया जाएगा।बैठक में राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, आईजी राजीव स्वरूप समेत सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button