![](https://newsbulletinlive.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20231209-160758_Chrome-780x470.webp)
हल्द्वानी
उत्तराखण्ड में जारी नेशनल गेम्स का आज समापन होना है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मेघालय के सीएम कोनराड संगमा भी हल्द्वानी पहुंचे हैं। वहीं इससे पहले समारोह के लिए मैरी कॉम गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंची। बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स का आगाज हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय खेलों में 38 टीमों के करीब 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया है। आपकोे बता दें कि उत्तराखंड पहुंचने से पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा-
मोदी सरकार देशभर में खेलों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम तैयार कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। हमारे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल से दुनियाभर में देश का मान बढ़ाया है। आज हल्द्वानी (उत्तराखंड) में आयोजित ‘38वें राष्ट्रीय खेलों’ के समापन समारोह में ऊर्जावान खिलाड़ियों से संवाद करने के लिए उत्साहित हूं। बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था। पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था। उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये।