देहरादून में स्मार्ट सिटी कैमरा फीड से आरटीओ की सख्त कार्रवाई शुरू

देहरादून : आज मंगलवार से देहरादून आरटीओ कार्यालय ने स्मार्ट सिटी कैमरा फीड के माध्यम से शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पहल का उद्देश्य चौराहों पर बढ़ती भीड़ और जाम की समस्या को नियंत्रित करना है।
आरटीओ टीम ने विक्रम वाहनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है, जो स्टेज कैरिज की तरह चलकर चौराहों पर सवारी उतारने और चढ़ाने का कार्य करते हैं। ऐसे वाहनों पर अब 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई वाहन बार-बार ऐसा करता है, तो उसके परमिट को निरस्त करने की कार्रवाई आरटीए के माध्यम से की जाएगी।
इसके अलावा, आईएसबीटी क्षेत्र में भी दो कैमरों की फीड की निगरानी की जाएगी। यदि कोई भी वाहन सवारी उतारने या चढ़ाने के दौरान पाया जाता है, तो उस पर चालान की कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह उत्तराखंड रोडवेज की बस हो या यूपी रोडवेज की या कोई अन्य छोटी सवारी गाड़ी।
आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और स्मार्ट सिटी कैमरा फीड के माध्यम से की जा रही निगरानी में सहयोग करें।