देहरादून

उत्तराखंड की ऊन उद्योग को नई दिशा — वीरेंद्र दत्त सेमवाल के नेतृत्व में भेड़ एवं ऊन बोर्ड की बैठक

देहरादून:  उत्तराखंड में भेड़पालन और ऊन उत्पादन को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में आज उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड (यूएसडब्ल्यूडीबी) की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के राज्यमंत्री  वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने की, जिसमें परिषद निदेशक  महावीर सजवान, बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रलयंकर नाथ, उपनिदेशक डॉ. पूर्णिमा बनौला, डॉ. मुकेश दुकमा, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. शिखाकृति,  हितेश यादव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में राज्य में ऊन के उत्पादन को बढ़ाने और भेड़पालकों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के व्यापक पहलुओं पर चर्चा की गई।

आधुनिक शीयरिंग सुविधा

जैविक व मशीन शीयरिंग केंद्र स्थापित करने की रूपरेखा तैयार की गई, जिससे ऊन की गुणवत्ता और भेड़पालकों की आय में सुधार हो सके। राज्य-स्तरीय ब्रांड बनाने की परिकल्पना पर सहमति हुई, जिससे स्थानीय ऊन को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई मरीनो भेड़ों का आयात

हिमालयी ऊन की गुणवत्ता को मध्य–उच्च श्रेणी तक पहुँचाने के लिए उच्च–गुणवत्ता वाले स्टॉक के आयात पर विचार हुआ। आईसीएआर और सीएसडब्ल्यूआरआई  जैसे राष्ट्रीय प्रतिष्ठानों के साथ मिलकर नस्ल सुधार और तकनीकी सहायता योजनाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

डिजाइन सहयोग और बिक्री संवर्धन

निफ्ट, एसएचजी एवं सहकारी समितियों के साथ डिज़ाइन आधारित उत्पादों के मार्केटिंग मॉडल पर काम शुरू करने की रणनीति बनी।भेड़पालकों को मंडी से सीधे एक्सपोर्ट तक जोड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्मों की रूपरेखा आधिकारिक रूप में तैयार की गई।

मुख्य उद्देश्य

उत्तराखंड के भेड़पालकों को वैज्ञानिक प्रशिक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण और विपणन सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना है। वर्ष 2000 में स्थापित यूएसडब्ल्यूडीबी उसी दिशा में पहला कदम था। अब राज्य सरकार संसाधनों, बजट और क्रियान्वयन कार्ययोजना के साथ इन पहलों को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है।

राज्यमंत्री का वक्तव्य

राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा:”हाथकरघा एवं ऊन दोनों ही हमारी सांस्कृतिक विरासत और अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हम ‘हर्बल ऊन’ जैसे नवाचारों के साथ वैश्विक बाजार में उत्तराखंड की पहचान मजबूत करेंगे।”

उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार समर्पित रूप से इन पहलों को आगे बढ़ाएगी।

 प्रमुख उपस्थित अधिकारी

डॉ. प्रलयंकर नाथ, मुख्य अधिशासी अधिकारी,यूएसडब्ल्यूडीबी

डॉ. पूर्णिमा बनौला, उपनिदेशक

डॉ. मुकेश दुकमा, उपनिदेशक

डॉ. शिखाकृति, पशुचिकित्साधिकारी

श्री हितेश यादव, वरिष्ठ अधिकारी

बैठक के समापन पर राज्यमंत्री सेमवाल ने इसे राज्य की ऊन और हस्तशिल्प क्षेत्र में एक निर्णायक क्षण बताया, और कहा कि इन पहलों के माध्यम से उत्तराखंड की ऊन को वैश्विक पहचान दिलाने में राज्य लक्ष्य–प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button