देहरादून में ईसी रोड पर शुरू हुआ नया प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे निःशुल्क सहायक उपकरण

देहरादून : देहरादून के ईसी रोड स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (पीएमडीके) का संचालन शुरू हो गया है, जिससे अब दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण और भी अधिक सुलभ रूप में उपलब्ध होंगे। पहले यह केंद्र केवल एनआईईपीवीडी, राजपुर रोड में संचालित होता था, लेकिन अब इसे शहर के मध्य में एक अधिक सुलभ स्थान पर स्थानांतरित कर प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक खोला जाएगा। यह सुविधा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर के सहयोग से उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ. सविन बंसल के निर्देशों और जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल की पहल से इस केंद्र को एनआईईपीवीडी से स्थानांतरित किया गया है, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थियों को आसानी से पहुंच मिल सके। यह केंद्र एडिप योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पात्र दिव्यांगजनों और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को परीक्षण के उपरांत निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगा। पात्रता के लिए दिव्यांगजनों को आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड और ₹22,500 मासिक आय प्रमाणपत्र जबकि वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड और ₹15,000 मासिक आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चिन्हांकन प्रक्रिया प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी और उपकरणों का वितरण हर माह के अंतिम सप्ताह में शिविर के माध्यम से होगा। उपलब्ध सहायक उपकरणों में मैनुअल और मोटराइज्ड व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकर, ट्राईपॉड, बैशाखी, स्मार्टफोन, हियरिंग एड, चश्मे, चेयर कमोड, एलएस बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट, कृत्रिम अंग आदि शामिल हैं। एक लाभार्थी को तीन वर्षों में एक बार ही उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
एलिम्को, जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, देशभर में 60 से अधिक प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र चला रहा है और अब तक 20 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा चुका है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी पार्षदों, ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रह जाए। बुधवार से शनिवार तक पूर्व की भांति एनआईईपीवीडी, राजपुर रोड स्थित केंद्र से भी योजना का लाभ उठाया जा सकता है।