Uncategorized

New Year 2026: मसूरी जा रहे हैं? पहले देख लें ये ट्रैफिक प्लान, वरना जाम में फंस जाएगा नया साल!

देहरादून/मसूरी अपडेट: पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह सज चुकी है। होटलों में म्यूजिक और मस्ती का इंतजाम है, लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं, तो सावधान रहें! देहरादून पुलिस ने सैलानियों को जाम से बचाने के लिए 30 दिसंबर से 31 दिसंबर की रात तक नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है।

नया साल 2026: मसूरी में जश्न की तैयारियां पूरी, होटलों और बाजारों में रौनक शुरू।
नया साल 2026: मसूरी में जश्न की तैयारियां पूरी, होटलों और बाजारों में रौनक शुरू।

ट्रैफिक डायवर्जन: अपना रूट अभी चेक करें (Route Plan)

New Year 2026-एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट किए गए हैं। घर से निकलने से पहले इसे ज़रूर पढ़ें:

1. दिल्ली, रुड़की और सहारनपुर से आने वालों के लिए: अगर आप मोहंड के रास्ते आ रहे हैं, तो आपका रूट यह होगा:

  • ISBT ➔ शिमला बाईपास ➔ सेंट ज्यूड्स चौक ➔ बल्लूपुर चौक ➔ गढ़ी कैंट तिराहा ➔ अनारवाला तिराहा ➔ जोहड़ी गांव ➔ मसूरी रोड (कुठाल गेट से होते हुए)।

2. दिल्ली, हरिद्वार और ऋषिकेश से आने वालों के लिए: अगर आप जोगीवाला के रास्ते आ रहे हैं, तो आपका रूट यह होगा:

  • मोहकमपुर फ्लाईओवर ➔ जोगीवाला (यू-टर्न) ➔ पुलिया नंबर-6 ➔ रिंग रोड ➔ लाडपुर तिराहा ➔ सहस्रधारा क्रॉसिंग ➔ आईटी पार्क ➔ किरशाली चौक ➔ साईं मंदिर तिराहा ➔ मसूरी डायवर्जन (कुठाल गेट से होते हुए)।

  • पार्किंग की चिंता? यहाँ खड़ी करें अपनी गाड़ी

    मसूरी और देहरादून में पुलिस ने पार्किंग के लिए विशेष जगहें निर्धारित की हैं ताकि सड़कों पर जाम न लगे।

    मसूरी में पार्किंग स्थल:

    • किंग्रेग और लाइब्रेरी क्षेत्र

    • पिक्चर पैलेस और लंढौर रोड

    • कैम्प्टी टैक्सी स्टैंड

    • टाउनहॉल के नीचे और गज्जी बैंड (सड़क किनारे)

    • अटल उद्यान (कंपनी गार्डन) रोड

    देहरादून में पार्किंग स्थल:

    • रेंजर्स ग्राउंड और परेड ग्राउंड

    • पुराना रोडवेज बस अड्डा और काबुल हाउस

    • कनक चौक (मल्टीलेवल पार्किंग)

    • राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स (तहसील चौक)


     सुरक्षा और सख्ती: हुड़दंग किया तो खैर नहीं!

    सीओ मसूरी मनोज असवाल ने स्पष्ट किया है कि न्यू ईयर के जश्न में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    • फोर्स तैनात: पीएसी की एक प्लाटून (पुरुष और महिला) के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।

    • शटल सेवा: ट्रैफिक बढ़ने पर बड़ी बसों को ‘किंग्रेग’ पर रोका जाएगा और वहां से शटल सेवा चलाई जाएगी।

    • गश्त: 31 दिसंबर की देर रात तक पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी।


     होटल्स और बुकिंग अपडेट

    मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार, होटल इंडस्ट्री में भारी उत्साह है।

    • एडवांस बुकिंग: फिलहाल 50% है, जो 31 दिसंबर तक फुल होने की उम्मीद है।

    • लक्जरी होटल्स: बड़े और स्टार कैटेगरी के होटलों में बुकिंग पहले ही 60% पार कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!