उत्तराखंडदेहरादून

एस.डी.जी (SDG) अचीवर्स अवॉर्ड 2024–25 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 10 दिसम्बर 2025 तक आवेदन करें

देहरादून, 1 दिसम्बर 2025: उत्तराखंड सरकार के सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस (सीपीपीजीजी), नियोजन विभाग, तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा आयोजित ‘एस.डी.जी अचीवर्स अवॉर्ड 2024–25’ के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक व्यक्ति और संस्थान 10 दिसम्बर 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

सीपीपीजीजी की ओर से बताया गया कि राज्यभर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और कई संस्थानों एवं व्यक्तियों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक प्रतिभागियों को इस पहल का हिस्सा बनने का अवसर मिल सके।
यह अवॉर्ड उन व्यक्तियों, सामाजिक संस्थानों, युवा नवाचारकर्ताओं और संगठनों को सम्मानित करता है, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह पहल उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसम्बर 2025 तक निम्न वेबसाइट पर उपलब्ध फ़ॉर्म भरकर नामांकन भेज सकते हैं:
https://cppgg.uk.gov.in
अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें:
uk.cppgg@gmail.com
सीपीपीजीजी ने सभी योग्य व्यक्तियों, संस्थानों और युवाओं से अपील की है कि वे विस्तारित तिथि का लाभ उठाते हुए समय पर अपने आवेदन जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button