उत्तराखंडदेहरादून

अब नहीं होगा आईएसबीटी जलमग्न, डीएम सविन बंसल के सख्त निर्देशों से कार्यों में आई तेजी

 

देहरादून: वर्षों से मानसून के दौरान नासूर बना आईएसबीटी चौक अब जलमग्न नहीं होगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि इस साल मुख्यमंत्री को आईएसबीटी पर डिस्ट्रेस विजिट नहीं करनी पड़े – इसके लिए प्रशासन पूरी ताकत से जुट गया है।

डीएम सविन बंसल ने शिमला बाईपास और आईएसबीटी ड्रेनेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था, स्मार्ट सिटी अधिकारी व ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि मई से पहले काम हर हाल में पूरा होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मजदूर, मटेरियल और मशीनरी – सब कुछ डबल कीजिए। दिन-रात काम करके समय पर काम पूरा कीजिए।”
उनकी फील्ड विजिट और फटकार के बाद कार्यों में तेजी आई है। अब अपूर्व गहराई से खुदाई हो रही है और ह्यूम पाइप्स का प्रवेशन कार्य तेजी से चल रहा है।

डीएम और एसपी ने बुलेट इंस्पेक्शन कर ड्रेनेज सिस्टम, ट्रैफिक कंट्रोल और फ्लाईओवर सुधार के लिए निर्देश दिए हैं। डीएम की यह प्राथमिकता है कि जनता को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए।

उन्होंने स्मार्ट सिटी बजट से इस योजना के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सिर्फ निर्माण ही नहीं, रखरखाव का भी पूरा प्लान तैयार किया गया है ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए।

डीएम बंसल ने कहा, “मुख्यमंत्री के विज़न को जमीन पर उतारना हमारी जिम्मेदारी है। देहरादून को सुंदर, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”

जनहित में यह कदम न सिर्फ ट्रैफिक सुधार की दिशा में अहम है, बल्कि जनता को राहत देने वाला भी है। डीएम की सख्त निगरानी और लगातार फील्ड विजिट से अब उम्मीद है कि देहरादून की आईएसबीटी समस्या जल्द खत्म होगी।


अगर आप चाहें तो मैं इसका एक छोटा वर्जन या सोशल मीडिया के लिए कैप्शन भी बना सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button