
उत्तरकाशी: गंगोत्री से लौटते समय जंगल में रास्ता भटक गए तीन साधुजनों को पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम ने देर रात सकुशल ढूंढ निकाला। सभी को सुरक्षित उत्तरकाशी पहुंचाया गया।
22 अक्टूबर 2025 की देर शाम स्वामी दीपेंद्र जी ने पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया कि वरुणावत की ओर जा रहे उनके परिचित कुछ साधुजन रात्रि होने के कारण जंगल में रास्ता भटक गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक ने तुरंत कोतवाली उत्तरकाशी और SDRF टीम को सहायता हेतु निर्देश दिए। टीमों ने ग्राम संग्राली के जंगल क्षेत्र में स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद तीनों साधुजन सुरक्षित बरामद कर लिए गए।
टीम द्वारा उन्हें सकुशल उत्तरकाशी लाया गया, जहां साधुजनों ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस और SDRF टीम का आभार व्यक्त किया।