उत्तराखंड

अब पुरानी वाहन पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए नहीं होगी दिक्कत, डीलर प्वाइंट पर लगेगी प्लेट

देहरादून। पुराने वाहनों पर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगने लगी है। प्रदेश में पहले चरण में 175 डीलर प्वाइंट (वाहन शोरूम) में प्लेटें लग रही है। प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है।
प्रदेश में दिसंबर 2021 से पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाने का काम बंद था। इससे लोग परेशान हो रहे थे। परिवहन विभाग ने वाहन निर्माताओं की एसोसिएशन सियाम से प्लेट लगाने का करार किया। जबकि प्लेट बनाने का काम रोजमेरटा कंपनी कर रही है। सियाम और रोजमेरटा कंपनी के पोर्टल पर एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी के स्टेट हेड ऋषि शर्मा ने बताया कि अभी उत्तराखंड में 175 डीलरों को पोर्टल से जोड़ा गया है। लोग ऑनलाइन आवेदन कर अपने घर के डीलर प्वाइंट पर प्लेट लगवा सकते हैं। बताया कि रोजाना 250 से ज्यादा प्लेटें बुक हो रही हैं। इसमें दोपहिया वाहन की प्लेट की फीस 370 और कार की 710 रुपये है। सिंगल स्टिकर भी लोग बुक करवा सकते हैं। इसके लिए 140 रुपये की फीस तय है। बताया कि लोगों की सुविधा के लिए उत्तराखंड में बाकी डीलर्स को भी पोर्टल से जोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button