
मुख्यमंत्री के निर्देश पर डॉ. आर. राजेश कुमार ने की समीक्षा बैठक, 25 अप्रैल तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश
चमोली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सचिव एवं बद्रीनाथ धाम के नोडल अधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने बुधवार को चमोली कलेक्ट्रेट में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।
बैठक में डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप उन्होंने कमेड़ा से बद्रीनाथ तक सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि 25 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने नंदप्रयाग, कमेड़ा और पागलनाला में 15 से 20 दिनों के भीतर प्रोटेक्शन वर्क और डामरीकरण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नंदप्रयाग के पार्थाडीप में पुरानी गैबियन वॉल पर कार्य शीघ्र शुरू करने और जोगीधारा में सड़क किनारे के बड़े पत्थरों को हटाने के निर्देश भी दिए। हाथीपहाड़ क्षेत्र में गैबियन वॉल निर्माण को जून तक पूरा करने को कहा गया।
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष की यात्रा को ‘हरित चारधाम’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सभी विभागों को इस संबंध में डिस्पोजल प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने नमक, चीनी और तेल के उपयोग में 10% की कटौती करने की सलाह दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीव पोस्ट स्थापित करने हेतु आवश्यक स्थान चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बद्रीनाथ क्षेत्र में दीर्घकालिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जल संस्थान को योजना तैयार करने को कहा गया।
डॉ. राजेश कुमार ने माणा एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदप्रयाग क्षेत्र में रैंप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिससे सड़क पर मलबा नहीं आएगा। बिजली और पानी की आपूर्ति बद्रीनाथ में सुचारू रूप से संचालित है, जबकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल, पीपलकोटी व बद्रीनाथ का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
बाढ़ सुरक्षा योजनाओं का भी किया निरीक्षण
यात्रा की तैयारियों के निरीक्षण के साथ-साथ डॉ. आर. राजेश कुमार ने पीपलकोटी (दशोली विकासखंड) के मेहरगांव गधेरा, प्यूली गधेरा और अगथला गधेरा में प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। ये कार्य राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (SDMF) के तहत प्रस्तावित हैं। उन्होंने इन योजनाओं को क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक और प्रभावी बताया।
— समाप्त —