
बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
विधायकों के लिए बन रहे फ्लैटों का जायजा
मुख्यमंत्री ने वीरचंद पटेल पथ पर निर्माणाधीन विधायकों के लिए बन रहे फ्लैटों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और आधुनिक सुविधाओं पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्य सचिव कुमार रवि और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड जल्द होगा पूरा
इसके बाद सीएम महुली पहुंचे, जहां उन्होंने सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस सड़क को चालू करने के निर्देश दिए। इस एलिवेटेड रोड से पटना के दक्षिणी इलाकों के लाखों लोगों को फायदा होगा और सिपारा से महुली की यात्रा महज 5 से 7 मिनट में पूरी हो सकेगी।
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस फोरलेन के बनने से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। सरकार इसे अगले कुछ महीनों में जनता के लिए खोलने की योजना बना रही है। इस फोरलेन के बनने के बाद नवादा से पटना का सफर महज दो घंटे में पूरा हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को बिहार की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी बताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।