सेलाकुई पुलिस का बड़ा एक्शन: 530 नशीले कैप्सूल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

देहरादून: मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सेलाकुई पुलिस ने 530 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शादाब सिद्दीकी, मोहम्मद मोहिद और मेडिकल स्टोर संचालक वसीम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार शादाब व मोहिद, मूल रूप से पीलीभीत (उ.प्र.) के निवासी हैं और सेलाकुई में किराए पर रहकर छात्रों व मजदूरों को अधिक दामों पर नशीले कैप्सूल बेचते थे।
ये कैप्सूल वसीम के जमनपुर स्थित शान मेडिकल स्टोर से खरीदे जाते थे। पुलिस ने मेडिकल संचालक वसीम को भी गिरफ्तार कर 50 अवैध कैप्सूल बरामद किए। कुल 530 कैप्सूल और एक वाहन (UK07T D4797) बरामद करते हुए तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में थानाध्यक्ष पी.डी. भट्ट, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धनवीर, कांस्टेबल अश्वनी और कांस्टेबल आशीष शर्मा (एसओजी) शामिल रहे।