बुग्गावाला थाना पुलिस ने किया गुड वर्क

रुड़की। बुग्गावाला थाना पुलिस ने गुड वर्क किया है। इस गुड वर्क का खुलासा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में किया है। इस गुड वर्क के लिए एसपी देहात ने बुग्गावाला थाना पुलिस की पीठ थपथपाते हुए बधाई भी दी है।
बृहस्पतिवार सिविल लाइन कोतवाली में 16 टायर ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर 2022 को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के अमानत गढ़ से एक डंपर चोरी कर लिया गया था। डंपर मालिक इकराम ज्योति सिंह पुत्र पृथ्वीपाल निवासी शिव विहार कॉलोनी सहारनपुर द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर खुलासे के लिए बुग्गावाला थाना पुलिस ने टीम का गठन किया। इस दौरान ट्रक मालिक द्वारा जीपीएस सिस्टम से हम जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने ट्रक चोरों की तलाश के लिए अभियान तेजी से आगे बढ़ाया। चोरों द्वारा जीपीएस सिस्टम को ही ब्लॉक कर दिया गया और इतना ही नहीं फास्टटेग को भी ट्रक से हटा दिया गया ताकि इसकी कोई लोकेशन पुलिस को ना लग सके। इसके बाद पुलिस टीम मैनुअल के माध्यम से ट्रक चोरों की तलाश के लिए अपने प्रयास और तेजी के साथ बढ़ाए। इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि चोर अमानत गढ़ चौकी से चमारी खेड़ा टोल प्लाजा दौराला मेरठ से होते हुए पेरिफेरियल एक्सप्रेसवे पलवल हरियाणा तक लगभग 160 टोल बैरियर और स्थानीय सीसीटीवी कैमरा को चैक किया गया जिसमें पुलिस के हाथ सफलता लगी और पुलिस टीम ने मात्र 36 घंटे के अंदर ट्रक सहित एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जबकि 2 चोर भाग निकलने में कामयाब रहे। पकड़े गए चोर ने अपना नाम इमरान पुत्र जाकिर निवासी ग्राम मौ0नगर थाना नगीना जिला नूहं मेवात हरियाणा बताया है जबकि इसके दो अन्य फरार साथियों का नाम आरिफ पुत्र मौज खां तथा इरफान पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरू नूहं थाना पुनहाना हरियाणा बताया है। एसपी देहात ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया बुग्गावाला थाना पुलिस द्वारा गुड वर्क किया गया है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में बुग्गावाला थाना अध्यक्ष अजय शाह, उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला चौकी प्रभारी अमानत गढ़, हेड कांस्टेबल कुलबीर सिंह रावत, कांस्टेबल भागचंद शामिल रहे।