चमोली में 1027 अपात्र लोगों ने सरेंडर किए राशनकार्ड

अपात्रों ने 31 मई तक राशन कार्ड जमा नहीं किए तो होगी कार्रवाई
डीएस गडिय़ा
गोपेश्वर। मकान, गाड़ी व नौकरी के साथ सभी सुख सुविधाएं हैं। इसके बाद भी खुद को गरीब दिखाकर सरकारी राशन डकारने में जुटे रहे। ऐसे कोई एक नहीं बल्कि अभी तक करीब 1027 कार्ड धारक मिले हैं। वे कई साल से गरीबों का राशन डकार रहे हैं।
अब सरकार ने सख्ती दिखाई तो वसूली के डर से राशनकार्ड का सरेंडर कर दिया। वहीं, सरकार ने कार्ड सरेंडर होते देख समय सीमा 31 मई तक है। जिला पूर्ति कार्यालय में कार्ड सरेंडर करने वालों की भीड़ लगी रही और अभी तक 1027 लोगों ने स्वेच्छा से राशनकार्ड जमा किए। कोरोना काल में मुफ्त राशन वितरण शुरू होने पर कार्ड धारकों की संख्या बढ़ी थी। कार्डधारकों में बढ़ी संख्या में कई अपात्र भी हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र राशन कार्ड धारकों ने 31 मई तक कार्ड सरेंडर नहीं किए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी शशिकला फस्र्वाण ने बताया कि अभी तक उनके कार्यालय में 1027 अपात्रों ने अपने राशन कार्ड जमा कर दिए ।भूमि से अधिक हो वह भी आपत्र माने जाएंगे।
राशन माफिया योजनाओं को कर रहे फेल
केंद्र और राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सस्ता राशन देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। मगर राशन माफिया के आगे सभी व्यवस्था फेल हैं। सरकार में अपनी पैठ बनाकर गरीबों के हक पर डाका डालने वाले राशन माफिया की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि वे अपने आगे किसी को टिकने नहीं देते। किसका कार्ड बनना है किसका निरस्त होना, यह सब कोटेदार तय करते हैं। हालांकि फर्जी राशन कार्डों को पकडऩे के लिए सरकार ने नई योजना चलाई इस क्षेत्र में अभी तक करीब 1027 लोगों के फर्जी राशन कार्ड बने मिले हैं।
खाद्य सुरक्षा, बीपीएल,अंत्योदय के अंतर्गत अपात्र लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। जिन कार्डधारकों की मासिक आय 15 हजार से अधिक हैं वह लोग खाद्य सुरक्षा कार्ड सरेंडर करने को कहा जा रहा हैं। राशन कार्ड सरेंडर करने की समय सीमा 31मई तक है। अभी तक 1027 लोगों ने राशनकार्ड सरेंडर कर दिए है, शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार यह लोग अपात्र हैं। जनपद में 91101 राशन कार्ड धारक परिवार जो इस योजना का लाभ उठा रहे थे। कुछ के पास मकान, प्रॉपर्टी, नौकरी समेत सभी सुविधाएं हैं। 31 मई तक सरेंडर नहीं करने वाले अपात्रों को तलाशकर वसूली शुरू कर दी जाएगी।
शशिकला फस्र्वाण-जिला आपूर्ति अधिकारी, जनपद चमोली
बीपीएल कार्ड बनाकर ले रहे है सुविधा
बताया गया कि अपात्र परिवारों को अपना अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड हर हाल में जमा करने को कहा गया है। बताया कि अपात्र परिवारों ने कार्ड समय पर जमा नहीं किए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में 91101 इकानबे हजार एक सौ एक राशन कार्ड धारक परिवार जो इस योजना का लाभ उठा रहे थे। जिसके अतिरक्ति एनएफएसए के अन्तर्गत प्राथमिक परिवारों के 45361 पैतालिस हजार तीन सौ एकसठ राशन कार्ड है। इसके अलावा जनपद के अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों के 7141 लाभार्थी हर माह राशन ले रहे है। जिसमें बड़ी संख्या में अपात्र भी मिलीभगत पात्र बनकर योजनाओं का लाभ उठा रहे है। इसमे शिंकजा कसने के लिए कुछ दिन पूर्व खाद्य मंत्री ने अपात्रों के लिए निर्देश दिए थे कि जो आपत्र लोग है वह 31 मई तक राशनकार्ड को अपने-अपने जनपदों मे सरेंडर कर दे नहीं तो उसके बाद कानूनी कार्रवाही किए जाने की चेतावनी दी थी। जनपद में अभी तक 38593 राज्य खाद्य योजना के है जिसमें प्राथमिक परिवार के 637 कार्ड, अंतोदय के 185, राज्य खाद्य योजना के 205 राशनर्काड सरेंडर किए जा चुके है।
कोरोना काल से पहले से ले रहे थे राशन
जिला आपूर्ति विभाग की माने तो सरेंडर करने वाले राशन कार्डों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। वे कब से राशन का लाभ ले रहे थे। जिसमें कुछ राशनकार्ड धारक तो कोरोना काल से पहले से राशन ले रहे थे। जिन्होंने निशुल्क राशन योजना का लाभ लिया।
इन राशनकार्ड धारकों से होगी वसूली
शासन ने पात्रों व अपात्रों की पहचान के लिए गाइड लाइन जारी की है। जिसमें आयकर दाता, घर में चार पहिया वाहन, जिन परिवार के समस्त सदस्यों की कुल आय रु.15000 से अधिक ना हो, जिन परिवार में एक भी सदस्य सरकारी नौकरी में है आपत्र होंगे, रिटार्ड फौजी,अद्वसैनिक व पेन्शन वाले भी अपात्र होंगे।