देहरादून

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राउंड जीरो पहुंचे स्वास्थ्य सचिव, धराली में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का किया निरीक्षण

देहरादून :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार शनिवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सीधे आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र पहुंचे। ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर उन्होंने न केवल राहत और बचाव कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों और बचाव दलों का मनोबल भी बढ़ाया।

धराली पहुंचते ही माहौल अत्यंत भावुक हो गया जब चिकित्सा स्टाफ और स्थानीय महिलाओं ने स्वास्थ्य सचिव को राखी बांधकर अपना स्नेह और विश्वास जताया। इस अनूठे रक्षाबंधन समारोह ने आपदा की विभीषिका के बीच भी मानवीय संवेदनाओं और भाईचारे का संदेश दिया। डॉ. राजेश कुमार ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा, “स्वास्थ्य विभाग आपके साथ मजबूती से खड़ा है। जरूरत पड़ने पर हम चौबीसों घंटे यहां मौजूद रहेंगे।”

शनिवार के दिन कुल 328 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 158 व्यक्ति चिन्यालीसौड़ और 170 व्यक्ति मातली हेलीपैड पर पहुंचे। सभी की जांच के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य सचिव ने SDRF, NDRF और ITBP के जवानों के साथ मिलकर दोपहर का भोजन किया और उनकी अदम्य सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि कठिनतम परिस्थितियों में भी उनका जज्बा अद्वितीय है।

निरीक्षण के दौरान डॉ. राजेश कुमार ने घायल और बीमार लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने इस क्षेत्र के लिए एक दीर्घकालिक स्वास्थ्य योजना तैयार करने की घोषणा भी की ताकि भविष्य में आपदा जैसी स्थितियों में किसी को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशान न होना पड़े।

धराली पहुंचने से पूर्व स्वास्थ्य सचिव ने चिन्यालीसौड़ हेलीपैड और मातली स्थित ITBP राहत शिविर का भी विस्तृत निरीक्षण किया। यहां उन्होंने यात्रियों और आपदा प्रभावित लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझा। शिविरों में तैनात महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उन्हें राखी बांधी, जिसे देखकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि त्योहार के दिन अपने घर-परिवार से दूर रहकर सेवा में जुटी टीम का यह समर्पण वास्तव में अविस्मरणीय है।

स्वास्थ्य विभाग ने चिन्यालीसौड़ से लेकर धराली तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के नेतृत्व में कई स्वास्थ्य टीमों की 24 घंटे तैनाती की है। ये टीमें लगातार लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और सहायता में जुटी हैं। जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य सचिव ने आपदा में घायल मरीजों का हाल-चाल लिया और प्रमुख अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में जरा भी कमी न रहे।

इस महत्वपूर्ण मिशन में निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल डॉ. सी.पी. त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी, प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी.एस. पोखरियाल, नोडल अधिकारी चिन्याली डॉ. विनोद कुकरेती एवं नोडल अधिकारी मातली डॉ. बी.एस. पांगती की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button