देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल की सराहना की, ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्शाया

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 वर्षों की केंद्रीय सरकार को अक्षुण्ण रघु पूर्ण होने पर भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी नेतृत्व में भारत ने एक सशक्त, स्वावलंबी और वैश्विक रूप से सम्मानित राष्ट्र के रूप में खुद को स्थापित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र पर कार्य होते हुए विकास की नई ऊँचाइयाँ छूने की दिशा में भारत अग्रसर हुआ।”

स्वास्थ्य एवं कल्याण

  • आयुष्मान भारत योजना ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े सुधार किए, जिससे लाखों परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिली।
  • जनधन, उज्ज्वला, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, स्वच्छता अभियान, किसान सम्मान निधि और नि:शुल्क राशन जैसी योजनाओं ने पेड़ों करोड़ जनता को लाभ पहुंचाया।

गरीबी उन्मूलन
मुख्यमंत्री ने बताया कि घरेलू गरीबी दर में लगभग 80% की गिरावट आई है और पिछले 11 वर्षों में 27 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे।

रक्षा और सुरक्षा
अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण, तीन तलाक पर रोक, और भारत ने आत्मनिर्भर रक्षा उपकरणों का निर्माण करना शुरू किया और अब निर्यात भी करता है। रक्षा निर्यात ₹1,940 करोड़ (2014‑15) से बढ़कर ₹23,622 करोड़ (2024‑25) तक पहुंच गया

अर्थव्यवस्था और व्यापार

  • ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस में भारत ने रैंकिंग में सुधार कर 142 से 63 तक छलांग लगाई।
  • नवीन कर प्रणाली के तहत 12.75 लाख तक वार्षिक आय वालों को कर से छूट मिली।
  • मध्यम वर्ग को मिला आर्थिक राहत।

इन्फ्रास्ट्रक्चर

  • 99% गाँव अब सड़क से जुड़ चुके हैं, और प्रतिदिन लगभग 34 किमी हाईवे का निर्माण हो रहा है।
  • रेल एवं हवाई संपर्क का विस्तार जारी है।

सामाजिक प्रगति और नवाचार

  • नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण का रास्ता प्रशस्त किया।
  • स्टार्टअप इंडिया योजना ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बना दिया।

उत्तराखण्ड के विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं:

  • ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन,
  • दिल्ली–देहरादून एलिवेटेड रोड,
  • केदारनाथ और हेमकुंट साहिब रोपवे जैसे तीर्थयात्रा‑समर्थक ढांचे निर्माणाधीन हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button