देहरादून
रविवार को दून संयुक्त जायसवाल संघ की ओर होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन विद्या इन गेस्ट हाउस सेवला कला जीएमएस रोड पर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ के किरण जायसवाल और हिमानी वालिया जी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देहरादून के बाहर से आये कलाकारों द्वारा लठमार होली का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया इसके पश्चात कलाकारों द्वारा सुंदर राम दरबार का मनमोहक चित्रण, मयूर नृत्य, लठमार होली ,लड्डू मार होली के बाद कलाकारों द्वारा फूलों की होली द्वारा सभी उपस्थित जनसमूह ने नृत्य कर होली के कार्यक्रम को सौहार्द वातावरण में मनाया ।।
कार्यक्रम मैं मनमोहन जायसवाल प्रकाश जायसवाल अमित गुप्ता राजू जायसवाल सुभाष जायसवाल संजय कुमार जयसवाल अमित करनवाल अरुण जायसवाल आशीष जायसवाल प्रमोद करनवाल अनीता रजनी नेहा शिल्पा सरिका जयसवाल निशा जयसवाल मेघा जायसवाल कोमल जैसवाल राजेश कुमार जायसवाल आदि काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे