उत्तर प्रदेश
संभल में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, दो साल में 16 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन, पांच गिरफ्तार

संभल: पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के जरिए देशभर में अवैध लेनदेन कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह ने म्यूल अकाउंट्स के जरिए केवल दो साल में 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन किया।
इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार देशभर में इस तरह की करीब 100 एजेंसियां सक्रिय हैं, जिससे कई सौ करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन का अनुमान लगाया जा रहा है।
मास्टरमाइंड दुबई से इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। संभल पुलिस ने बताया कि गिरोह फर्जी तरीके से लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर रहा था
।