आज खुले गौरी माई मंदिर के कपाट

राम चन्द्र गोस्वामी
गुप्तकाशी।
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड स्थित गौरी माई मंदिर के
कपाट गुरुवार को खुल गए। जो कि इससे पहले छह महीने सर्दियों में गौरी गांव में रहती हैं और देवी की डोली कपाट खुलने के बाद बैसाखी के दिन गौरीकुंड बाजार में लायी जाती हैं। इस मौके पर सुबह 8 बजे विधि-विधान के साथ कपाट खोले गए।इस मौके पर पुजारी डोली के साथ पहले गौरीकुंड बाजार आये। इस मौके पर गांव के कुल पुरोहित विमल जमलोकी के निर्देशन में पूजा-पाठ संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में गौरी शंकर गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, दीपक,श्रीधर प्रसाद,कृष्णा गोस्वामी ने मुख्य पुजारी के रूप में पूजा-अर्चना करवाई।
….
जीएमवीएन ने किया हाल-बदहाल
सौंदर्यीकरण के नाम पर गढ़वाल मंडल विकास निगम ने परिसर को बदहाल छोड़ दिया है। यहां नए पत्थर बिछाने के नाम पर एक माह पूर्व पुराने लाल पत्थर उखाड़ दिए गए हैं, लेकिन अभी तक सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय हक-हकूकधारियों, जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों में रोष है। वहीं गौरी माई मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए 14 अप्रैल को विधि-विधान से खोल दिए गए हैं। पूर्व ग्राम प्रधान माया राम गोस्वामी, व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, कैलाश गोस्वामी, गौरी शंकर गोस्वामी ने रोष जताते हुए कहा कि जीएमवीएन द्वारा अभी तक सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में त्वरित कार्रवाई कर जीएमवीएन से कार्य पूरा कराने की मांग की है।