उत्तराखंडदेहरादून

बरसात के बावजूद बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा जारी, अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन: हेमंत द्विवेदी

देहरादून: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जानकारी दी है कि प्रदेश में हो रही बारिश के बावजूद बदरीनाथ और केदारनाथ धामों की यात्रा बिना किसी बाधा के निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और बीकेटीसी की ओर से यात्रा संचालन के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं और चारधाम यात्रा मार्ग पूरी तरह सुचारू हैं।

kedarnath

उन्होंने बताया कि सावन माह के चलते केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। खासकर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री भी धाम पहुंच रहे हैं। बीते सप्ताह जहां प्रतिदिन औसतन दो से ढाई हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे थे, वहीं 18 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 6,432, 19 जुलाई को 9,315 और 20 जुलाई को 12,534 पहुंच गई। अब तक कुल 13,91,348 श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं।

 

वहीं बदरीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। 18 जुलाई को 2,162, 19 जुलाई को 1,766 और 20 जुलाई को 7,943 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। अब तक कुल 11,69,197 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं।

इस प्रकार रविवार, 20 जुलाई की देर शाम तक कुल 25,60,545 से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धामों के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह मौसम की बाधाओं के बावजूद भी कम नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button