ऑपरेशन सिंदूर: चारधाम यात्रा 2025 में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात, आईआरबी, एटीएस और पैरामिलिट्री फोर्स अलर्ट

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा 2025 के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश सरकार ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं।
बदरीनाथ में आईआरबी ने संभाली सुरक्षा की कमान
बदरीनाथ धाम में अब इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को आईटीबीपी ने औपचारिक रूप से बदरीनाथ धाम की सुरक्षा की कमान आईआरबी को सौंपी। अब कपाट खुलने के बाद से यात्रा के पूरे सीजन में धाम की सुरक्षा आईआरबी के जवानों के हाथों में रहेगी। हर श्रद्धालु और उनके सामान की गहन तलाशी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के अनुसार मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में पुलिस, आईटीबीपी और एटीएस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि भारी बैग साथ न लाएं और सुरक्षा जांच में सहयोग करें।
केदारनाथ में बम निरोधक दस्ता और हाई अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद केदारनाथ धाम में एंटी बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है। साथ ही पीएससी, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को हथियारों के साथ मुस्तैद किया गया है। मंदिर के चारों ओर सुरक्षा का घेरा कड़ा कर दिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बम निरोधक टीम तैयार है। पूरे केदारपुरी क्षेत्र में सघन निगरानी की जा रही है।
गंगोत्री-यमुनोत्री में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम और उनकी यात्रा रूटों पर भी आईटीबीपी और पैरामिलिट्री फोर्स की तीन प्लाटून तैनात की गई हैं। सभी मुख्य पड़ावों, बैरियर और चेकपोस्ट पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की जा रही है।
वहीं बाहरी मजदूरों और अन्य व्यक्तियों का सत्यापन अभियान भी तेज़ी से चलाया जा रहा है। कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने केंद्र से सुरक्षा बलों की मांग की थी, जिसके तहत अब चारधाम यात्रा में अभूतपूर्व सुरक्षा तैनात की गई है।