उत्तराखंडसामाजिक

नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन

देहरादून।

सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का आज 21 से 29 अप्रैल तक नौ दिवसीय का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथावाचक मां राजराजेश्वरी के उपासक आचार्य नत्थी प्रसाद उनियाल जी ने कथा के आज पंचम दिवस के अवसर पर माता की अनेकोंनेक चरित्रों का व्याख्यान सुनाया हमग्रीव दानव का संहार कैसे हुआ और भगवान विष्णु ने किस प्रकार हयग्रीव का रूप धारण किया उससे पहले ब्रह्मा जी को किस किस की उपासना करनी पड़ी साथ ही श्रीमद् देवी भागवत के अंतर्गत गंगा अवतरण तथा महाभारत के भी अनेकोनेक उपाख्यान सुनाएं, फिर भगवती के कई गूढ़ रहस्यों को बताया अंत में व्यास जी ने सर्वोपरि भक्ति व शक्ति मां की ही बतायी तथा बीज मंत्रों का रहस्य बताया जिससे हम इहलौकिक पारलौकिक दोनों भगवती की आराधना से ही संभव है. आज कथा के श्रवण करने के लिए अजबपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए साथ ही देहरादून महानगर के महापौर  सुनील उनियाल गामा जी मैं भी व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष  पंचम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  बीएस चौहान ,उपाध्यक्ष  कैलाश राम तिवारी, सचिव  गजेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष  बी पी शर्मा वरिष्ठ मंत्री  अनूप सिंह फर्त्याल, ऑडिटर  पी एल चमोली, कनिष्ठ मंत्री  सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव  सोहन रौतेला, मंदिर संयोजक  मूर्ति राम बिजलवान, सह संयोजक  दिनेश जुयाल,  जयप्रकाश सेमवाल,  गिरीश चंद डियौडिं,  सी एम पुरोहित,  जयपाल सिंह बत्तवाँल,  आशीष गुसाईं,  दीपक काला,  बगवालिया सिंह रावत,आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, आचार्य अखिलेश बधानी,  वेद किशोर भट्ट,  सुरेंद्र पाल अरोड़ा,आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button