
देहरादून, : ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि योजना के तहत शेष बचे निर्माण कार्यों को शीघ्र गति प्रदान की जाए और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं।
मंत्री ने कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा और कहा कि विकास कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़कों का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता आवश्यक है।
बैठक में अधीक्षण अभियंता अरुण नेगी, ईई डी. एस. गुसाईं और सहायक अभियंता हिमांशु सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।