देहरादून

नशा तस्करों पर दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 14 लाख की स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार

सहसपुर : उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” बनाने के मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एएनटीएफ देहरादून और सहसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 44.76 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20 जुलाई को धर्मावाला क्षेत्र स्थित आसन पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रवेश कुमार पुत्र चंद्रदास, निवासी बालाजी पुरम, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, थाना सदर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह स्मैक सहारनपुर निवासी जीतू उर्फ जॉनी से खरीदकर लाया था और दून क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को बेचने की फिराक में था।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर में मु0अ0सं0 172/25, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार तस्कर जीतू उर्फ जॉनी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: प्रवेश कुमार
पिता का नाम: चंद्रदास
निवासी: बालाजी पुरम, थाना सदर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
उम्र: 43 वर्ष

वांछित अभियुक्त:

* नाम: जीतू उर्फ जॉनी
* पिता का नाम: जगपाल
* निवासी: महादेव कॉलोनी, दिल्ली रोड, थाना सदर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

बरामदगी:

44.76 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत ₹14,00,000)

पुलिस टीम:

1. व0उ0नि0 विकास रावत (कोतवाली सहसपुर)
2. उ0नि0 विवेक राठी (चौकी प्रभारी धर्मावाला)
3. का0 नितिन कुमार
4. का0 सचिन कुमार
5. का0 अजीत सिंह

एएनटीएफ टीम:

1. हे0का0 गौरव चौधरी
2. का0 मोहित राठी
3. का0 प्रदीप कुमार
4. का0 आशीष शर्मा (एसओजी)

दून पुलिस द्वारा लगातार की जा रही ऐसी कार्यवाहियां नशा कारोबारियों के विरुद्ध कड़ा संदेश दे रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने तक यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button