
नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिले के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 24 वर्षीय नौकर मुकेश ने अपनी मालकिन रुचिका सेवानी (42) और उसके 14 वर्षीय बेटे कृष की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों की हत्या गला काटकर की है।
घटना की जानकारी तब मिली जब बुधवार रात 9:43 बजे रुचिका के पति कुलदीप (44) ने पुलिस को फोन करके बताया कि उनकी पत्नी और बेटा उनकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा बंद है और गेट तथा सीढ़ियों पर खून के धब्बे दिख रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जबरन गेट खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया।
घर के अंदर का दृश्य दहला देने वाला था। रुचिका का शव बेडरूम में बेड के नीचे पड़ा मिला, जबकि उसके बेटे कृष का शव बाथरूम में मिला। घर के अंदर हर तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी ने बाहर से घर का गेट बंद कर दिया था और फरार हो गया था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, घरेलू सहायक मुकेश ने खुलासा किया है कि रुचिका ने उसे डांटा था, जिससे वह आग बबूला हो गया और उसने इस बात को लेकर दोनों की हत्या कर दी। आरोपी मुकेश अमर कॉलोनी में रहता है और रुचिका की गारमेंट की दुकान पर ड्राइवर तथा शॉप-हेल्पर का काम करता था।
मृतक रुचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती थी, जबकि उनका बेटा कृष कक्षा 10वीं का छात्र था। पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना एक बार फिर से घरेलू सहायकों की पृष्ठभूमि की जांच की आवश्यकता पर सवाल खड़े करती है।