
देहरादून, 24 सितम्बर: डीएवी इंटर कॉलेज करणपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र ग्रीस ने शहीद भगत सिंह का बेहद आकर्षक एवं प्रेरणादायी चित्र बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में अनुशासन और राष्ट्र के प्रति प्रेम ही सच्ची शिक्षा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को की गई थी। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीता सहोतरा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने एनएसएस के जनक डॉ. वी. के. आर. वी. राव के योगदान को याद करते हुए बताया कि 24 सितंबर 1969 को इस योजना का शुभारंभ देश के विभिन्न राज्यों के 37 विश्वविद्यालयों में किया गया था।
डॉ. सहोतरा ने एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक जीवन की सच्ची भावना को व्यक्त करता है। यह हमें निस्वार्थ सेवा, दूसरों के दृष्टिकोण का सम्मान करने और समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्रों से इस मूल मंत्र को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, स्वयंसेवी और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राजू भास्कर, सिद्धार्थ, तानिया, प्रियंका पाल, वंशिका और अभिजीत सहित कई छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।