उत्तराखंडउधम सिंह नगर

रुद्रपुर में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, गोलीबारी की चपेट में आए पांच मासूम

 

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर :  शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित टंकी मोहल्ला सोमवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा, जब दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया। गुटों ने एक-दूसरे पर खुलेआम फायरिंग की, जिससे घरों के बाहर खेल रहे पांच मासूम बच्चों के पैरों में छर्रे लग गए।

घायलों की पहचान हर्ष (7), निखिल (12), तनुज (8), ऋषभ (8), और गरिमा (7) के रूप में हुई है। सभी बच्चों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसटीएच हल्द्वानी (सुशीला तिवारी अस्पताल) रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टंकी मोहल्ले में लंबे समय से दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। सोमवार की शाम यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा। उस वक्त कई बच्चे घरों के बाहर खेल रहे थे। तभी अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी।

बच्चों ने जैसे-तैसे दीवारों और घरों के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन पांच बच्चों के पैरों में छर्रे लगने से वे घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर दौड़े और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

हर्ष के पिता गेंदन कोली, जो एक मिठाई की दुकान में काम करते हैं, ने बताया कि सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे और सभी बच्चों को अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा, “अगर किसी बच्चे के सिर या सीने में गोली लग जाती, तो जान जा सकती थी। मोहल्ले में यह गुट लगातार दहशत फैलाता रहा है। अब इन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

फिलहाल सभी घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मोहल्ले के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी जा रही है और जल्द ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button