उत्तराखंडरुद्रप्रयाग
पंकज और अन्य अतिथि बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे

बदरीनाथ धाम, 3 अक्टूबर: पंकज और उनके साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे अतिथियों ने आज भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया और उन्हें भगवान का प्रसाद भेंट किया।
दर्शन के बाद पंकज और अतिथियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की और यात्रा से जुड़े विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी और कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल भी उपस्थित रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की यात्रा और भेंट से धर्मिक एवं प्रशासनिक संबंध मजबूत होते हैं और भविष्य में धामों में बेहतर सुविधाओं के लिए सहयोग सुनिश्चित होता है।