चमोली

चमोली: नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए तैयार हुआ पार्किंग मास्टर प्लान, तीन स्थानों पर बनेंगी सुविधाएं

चमोली:उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए चमोली-कर्णप्रयाग क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को लेकर एक व्यापक योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अनुसार, तहसील प्रशासन द्वारा तीन महत्वपूर्ण स्थानों पर पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है। इस पहल से यात्रियों को आने वाले दिनों में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और चमोली-कर्णप्रयाग क्षेत्र, जो नंदा देवी राजजात यात्रा का प्रमुख केंद्र है, में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

प्रशासन द्वारा चिन्हित पहला पार्किंग स्थान कर्णप्रयाग नगर में कर्ण मंदिर के सामने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी ग्राम भेड़गांव (तहसील कर्णप्रयाग) की भूमि है। दूसरा पार्किंग स्थान सिमली मोटर मार्ग के पास कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी ग्राम पीपलसेरा (राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र सिमली) की भूमि को चुना गया है। तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण पार्किंग के लिए कनखुल टैक्सी स्टैंड के निकट, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी ग्राम कर्णप्रयाग (तहसील कर्णप्रयाग) की भूमि को बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है, जो पिंडर नदी के किनारे स्थित है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने स्पष्ट किया कि यह पार्किंग निर्माण जनहित और विभिन्न धार्मिक आयोजनों विशेषकर नंदा देवी राजजात को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों स्थलों पर पार्किंग निर्माण आमजन के हित में कराया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों एवं यात्रियों को सुगम पार्किंग सुविधा मिल सकेगी। प्रशासन ने चिन्हित स्थलों के फोटोग्राफ्स तैयार कर शासन को प्रेषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवश्यक औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं। यह पहल नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और यातायात की समस्याओं का स्थायी समाधान प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button