देहरादून

पर्या फाउंडेशन का ‘देहरादून टॉक शो’: नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

देहरादून: पर्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘देहरादून टॉक शो’ में नशामुक्ति के संदेश के साथ एक अनूठी पहल देखने को मिली। रिस्पना पुल के समीप संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मेयर सौरभ थपलियाल और विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्वलन के साथ की।

फाउंडेशन की संस्थापक ख्याति शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करना है। मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए स्वयं युवाओं को ही आगे आना होगा। विधायक सविता कपूर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष, सभी नशे के आदी होते जा रहे हैं, ऐसे में इस प्रकार के अभियान की नितांत आवश्यकता है।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने पर्या संस्था की इस पहल को तारीफ के काबिल बताया। कार्यक्रम में डॉक्टरों, फैशन डिजाइनरों, करियर काउंसलरों, न्यूरो साइकोलॉजिस्टों और सैन्य अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही सबसे प्रभावशाली हिस्सा था उन युवाओं का अनुभव साझाकरण, जो कभी स्वयं नशे के शिकार थे।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि एक समय में नशे के आदी रहे युवाओं ने अपनी संघर्ष की कहानी सुनाई। इनमें से एक सौरव यादव ने बताया कि नशे की लत से छुटकारा पाना अत्यंत कठिन था। वे बताते हैं कि लत इस हद तक हो गई थी कि हर समय नशा ढूंढते रहते थे। नशामुक्ति केंद्र में रहने के बाद भी उन्हें एहसास हुआ कि जब तक मन में दृढ़ निश्चय न हो, तब तक कुछ भी संभव नहीं। आज वे पूर्णतः नशामुक्त होकर अपने काम में ध्यान दे रहे हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।

कार्यक्रम में गणेश वंदना के साथ शुरुआत हुई और कविता पाठ, रैंप वॉक तथा संगीत की प्रस्तुति से इसकी शोभा बढ़ती रही। एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर आलोक गोस्वामी और प्रया फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर अमन कुमार ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।

यह कार्यक्रम ‘नशामुक्त देहरादून’ अभियान के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और नशामुक्ति की दिशा में सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button