उत्तराखंडदेहरादून

मरीजों की जान पर संकट; डीएम ने संभाली कमान, 13 मरीजों का ट्रांसशिपमेंट कर पहुँचाया अस्पताल

देहरादून, 17 सितम्बर 2025: मसूरी में अतिवृष्टि के चलते रोड धंसने से शहर का संपर्क टूट गया था। इस बीच डायलिसिस और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की जान पर संकट आ गया। जिला प्रशासन ने तत्काल कमान संभाली और 13 गंभीर मरीजों को सुरक्षित ट्रांसशिपमेंट कर देहरादून अस्पताल पहुँचाया।

प्रशासन की प्रारंभिक योजना मरीजों को एयरलिफ्ट करने की थी, लेकिन खराब मौसम के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मसूरी राहुल कुमार और एसडीएम कुमकुम जोशी ने मोर्चा संभाला। टीम ने पहले वाहनों से मरीजों को वाशआउट वाले हिस्से तक पहुँचाया, फिर राजस्व कर्मचारियों और फोर्स की मदद से सुरक्षित पार कराते हुए एम्बुलेंस से देहरादून अस्पताल भेजा।

उपचार हेतु लाए गए 13 मरीजों में 9 डायलिसिस पेशेंट, 1 हार्ट अटैक पेशेंट, 1 हेड इंजरी, 1 फ्रैक्चर (मेटाकापल बोन) और एआरडीएस से पीड़ित 1 वर्ष का शिशु शामिल था। इन सभी को तत्काल उपचार की आवश्यकता थी, जिनमें डायलिसिस मरीजों का निर्धारित समय भी निकल रहा था।

प्रशासन की तत्परता से सभी मरीज समय पर अस्पताल पहुँचाए गए, जिससे बड़ी राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button