पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी आत्महत्या मामला: अंतिम संस्कार से इंकार, शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम

पौड़ी गढ़वाल: जितेंद्र सिंह आत्महत्या मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया, जब परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया और शव को कीर्तिनगर पुल के पास रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अंत्येष्टि नहीं करेंगे।
परिजनों ने आरोपी हिमांशु चमोली को फांसी की सजा देने, जितेंद्र से लिए गए सभी पैसों की वापसी और नामजद आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह जब शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक घाट ले जाया जा रहा था, तभी परिजन और ग्रामीण विरोध में सड़क पर उतर आए, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई।