स्पोर्ट्स

PBKS vs RCB Highlights: आरसीबी बनी चैंपियन, कोहली ने कहा – टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि

नई दिल्ली – आईपीएल फाइनल में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत में क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और जीत की नींव रखी।

मैच के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए टेस्ट क्रिकेट की महत्ता को फिर एक बार सबके सामने रखा। कोहली ने कहा, “मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से यह एक है, लेकिन फिर भी यह टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे है। मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट की इतनी इज्जत है।” उन्होंने युवा खिलाड़ियों से अपील की कि वे पारंपरिक प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें।

कोहली ने आगे कहा, “अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो पूरी दुनिया आपको सम्मान की नजर से देखेगी। क्रिकेट में सच्चा सम्मान पाना है तो टेस्ट खेलो और खुद को उसमें झोंक दो।”

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कोहली की बातों से सहमति जताई। उन्होंने कहा, “मैं कोहली की सोच को पूरी तरह समझता हूं। मैं युवाओं से यही कहूंगा कि वे टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दें।”

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत और कोहली की सोच ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर याद दिला दिया कि भले ही टी20 का दौर है, लेकिन क्रिकेट की असली पहचान टेस्ट फॉर्मेट में ही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button