Dehradun:जनदर्शन पर बढ़ता जनता का अटूट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री की प्रेरणा से संचालित इस जनदर्शन कार्यक्रम में जनहित के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
आज के जनदर्शन में 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकतर भूमि विवाद संबंधी मामले थे। इसके अतिरिक्त नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, जिला पंचायत, पुलिस, वन और विद्युत विभागों से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं।
चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी, जो एक गरीब और असहाय परित्यक्ता महिला हैं, ने अपनी समस्या रखी। उनके जीर्णशीर्ण मकान की हालत और स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल निर्देश दिए:
– अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आपदा मद से घर मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश
– मुख्य चिकित्साधिकारी को महिला के उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश
– समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन व्यवस्था के लिए निर्देश
भरत सिंह बुटोला प्रेमनगर ने 2012 में खरीदी गई संपत्ति पर कब्जा न मिलने की शिकायत की, जिस पर तहसीलदार विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
मामलों में बुजुर्गों के साथ उनके ही परिवारजनों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायतें आईं:
– सावित्री देवी के मामले में बेटे द्वारा घर से निकालने की शिकायत पर तहसीलदार विकासनगर को रिपोर्ट मांगी गई
– कलम सिंह कृषाली के मामले में उप जिलाधिकारी डोईवाला को भरणपोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश
अन्य महत्वपूर्ण मामले:
85 वर्षीय भगवती प्रसाद हरिपुर ऋषिकेश ने अपने घर पर नाली निर्माण की समस्या उठाई, जिस पर जिला पंचायतराज अधिकारी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी गई।
– बद्रीपुर निवासियों द्वारा बंदर आतंक से निजात की मांग
– लखवाड़ निवासी लदुर सिंह को बांध प्रभावित अनुग्रह मुआवजा न मिलने की समस्या पर एसएलएओ को रिपोर्ट
जनदर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम रजा अब्बास, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, विनोद कुमार, विशेष भूमि अधिसंप्ति अधिकारी स्मृता परमार, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।