उत्तराखंड।
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्चुअल स्टूडियो द्वारा संचालित समर कैम्प 2023 के चतुर्थ दिवस में देवेश बिजल्वाण द्वारा जुम्बा वर्कआउट के माध्यम से समर कैम्प के प्रथम चरण की शुरुआत की गयी, जिसके अन्तर्गत उनके द्वारा हिन्दी तथा गढ़वाली संगीत के साथ जुम्बा डांस किया गया वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विद्यालयों से जुड़े छात्र / छात्राओं ने उत्साह एवं ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में लोक गायक दरबान सिंह नैथवाल, संगीतकार संजय कुमौला एवं वादक सुमित गुसांई के द्वारा लोक गीतों के माध्यम से गढ़वाली एवं कुमाऊनी संस्कृति से परिचित कराया गया मां भगवती नन्दा के लोकगीत के माध्यम से सम्पूर्ण राजजात यात्रा का दृश्य वर्णित किया गया नैथवाल जी द्वारा विभिन्न प्रकार के लोकगीतों एवं वाद्ययन्त्रों के विषय में जानकारी दी गयी, जिससे कि छात्र / छात्राएं लोकगीत की शैलियों से अवगत हो सकें। उनके द्वारा जागर, पबाड़ा, कुमाऊंनी, मुखोटा घड़याल, शैली पर प्रस्तुती दी गयी। बच्चों के द्वारा भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में एन0एच0एम0 विभाग के शेफ दिवाकर डंगवाल के द्वारा छात्र / छात्राओं को विभिन्न प्रकार के सलाद तथा बच्चों के पसंदीदा मोमोज बनाने की विधि बतायी गयी उनके द्वारा म्यूनिज एवं सॉस भी तैयार करके दिखाया गया, जिसे छात्र / छात्राओं ने उत्सुकता के साथ सीखा एवं अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की। यह कार्यक्रम राज्य स्तर से वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से 442 राजकीय विद्यालयों में स्थित संचालित किया गया। कार्यक्रम में अपर राज्य परियोजना निदेशक, डॉ० मुकुल कुमार सती, उप राज्य परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक, अंजुम फातिमा एवं समन्वयक हरीश नेगी एवं विजयलक्ष्मी बहुगुणा उपस्थित थे।