ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की बस में लगी आग, यातायात पुलिस की सूझबूझ से बची 42 लोगों की जान

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा पूरी कर बदरीनाथ से ऋषिकेश लौट रहे 42 तीर्थयात्रियों की जान बुधवार रात एक बड़े हादसे से बच गई जब उनकी बस के इंजन में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 8:05 बजे भद्रकाली के समीप हुई, जहां यातायात पुलिस के जवानों की तत्परता और सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही एक निजी कंपनी की बस (नंबर यूके07पीए 7650) जब भद्रकाली से ढालवाला की तरफ मुड़ी तो कुछ ही दूरी पर बस के आगे बाएं टायर के ऊपर इंजन में आग लगने से तेज धुआं उठने लगा। मौके पर तैनात यातायात पुलिस मुनिकीरेती के जवानों ने इस स्थिति को तुरंत भांप लिया और शोर मचाकर बस चालक को आग लगने की सूचना दी। चालक ने हर्बल गार्डन के पास तुरंत बस को रोक दिया।
यातायात पुलिस के जवानों ने बिना समय गंवाए सभी 42 तीर्थयात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बस में लगे अग्निशमन यंत्र की सहायता से इंजन से निकल रही आग को तुरंत बुझा दिया गया। घटना की सूचना पर भद्रकाली चौकी से भी पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। सभी तीर्थयात्रियों को वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप तक सुरक्षित पहुंचाया गया।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि यातायात पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से कैसे एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है। सभी तीर्थयात्री पूर्णतः सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की कोई शारीरिक हानि नहीं हुई है। चारधाम यात्रा के दौरान इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तैयारी इस घटना से स्पष्ट होती है।