
देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार को भव्य पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्पेशल लिस्ट-38 कोर्स के 56 ऑफिसर कैडेट औपचारिक रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बने। सैन्य परंपराओं के अनुरूप आयोजित इस विशेष समारोह में कैडेटों को उनके रैंक इंसिग्निया पहनाए गए और कमीशन प्रदान किया गया।
कमांडेंट ने दिए सेवा, अनुशासन और उत्कृष्टता के मंत्र
आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह ने पास आउट कैडेटों को बधाई देते हुए उनके सफल प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने कहा कि:
-
सेना के उच्च मानकों की प्रतिष्ठा ईमानदारी, पेशेवर उत्कृष्टता और राष्ट्र सेवा के मूल्यों पर आधारित है।
-
आईएमए प्रशिक्षण इन मूल्यों को कैडेटों में गहराई से विकसित करता है, और नए अधिकारी इन्हीं सिद्धांतों के साथ अपनी यात्रा शुरू करें।
पूर्व सैनिकों वाला कोर्स, फील्ड अनुभव बना ताकत
स्पेशल लिस्ट-38 कोर्स की विशेषता यह रही कि इसमें कई पूर्व सैनिक कैडेट शामिल थे, जिन्होंने अपने फील्ड अनुभव के आधार पर प्रशिक्षण के दौरान उच्च मानक स्थापित किए। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया गया।
अब देश सेवा को तैयार नई बैच
पिपिंग सेरेमनी के बाद सभी 56 अधिकारी भारतीय सेना में अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हैं। समारोह के दौरान कैडेटों के परिजन भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने बेटों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि का साक्षी बनकर गर्व महसूस किया।