उत्तराखंडदेहरादून

पिटकुल कर्मियों के लिए दीपावली से पहले बड़ी सौगात — डीए बढ़ा, बोनस और इंसेंटिव के आदेश जारी

देहरादून: दीपावली से पहले पिटकुल के कार्मिकों के लिए खुशखबरी आई है। उत्तराखण्ड शासन के आदेश के अनुपालन में प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी के अनुमोदन के बाद पिटकुल के नियमित और संविदा कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि, गैर-उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) और प्रोत्साहन राशि (Incentive) प्रदान किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

01 जुलाई 2025 से डीए 55% से बढ़ाकर 58%

राज्य वित्त विभाग के आदेश (दिनांक 15 अक्टूबर 2025) के क्रम में पिटकुल के नियमित कार्मिकों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया है।

इससे 874 नियमित कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह ₹597 से ₹6723 तक की वृद्धि होगी।

586 कर्मचारियों को मिलेगा तदर्थ बोनस

पिटकुल में समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ श्रेणी के नियमित कार्मिकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) स्वीकृत किया गया है।

इस निर्णय का लाभ लगभग 586 कर्मचारियों को मिलेगा।

नियमित व संविदा कर्मियों को इंसेंटिव का लाभ

पिटकुल को वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹82.88 करोड़ का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ (सभी करों से पूर्व ₹121.15 करोड़) प्राप्त हुआ है।

निदेशक मंडल की स्वीकृति के बाद नियमित कार्मिकों एवं पूर्णकालिक निदेशकों (878) को उनके प्रदर्शन (KPI के आधार पर) के अनुसार ₹20,457 से ₹40,913 तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

साथ ही, आउटसोर्स माध्यम से कार्यरत 552 संविदा कर्मियों को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

लाभांश और ऑडिट रिपोर्ट में भी रिकॉर्ड उपलब्धि

पिटकुल द्वारा इस वर्ष ₹12.5 करोड़ का लाभांश उत्तराखण्ड शासन को देने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही, लगातार तीसरे वर्ष 30 सितम्बर से पूर्व वित्तीय वर्ष 2024-25 की कॉस्ट ऑडिट रिपोर्ट, ऑडिट एनुअल एकाउंट्स और स्टेच्यूटरी ऑडिटर रिपोर्ट निदेशक मंडल व एजीएम में अनुमोदित की गई है।

कर्मचारियों में खुशी की लहर

दीपावली से पहले तीनों आदेशों के जारी होने पर पिटकुल के नियमित एवं आउटसोर्स कर्मियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष पिटकुल आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डॉ. आर. मीनाक्षी सुन्दरम और प्रबन्ध निदेशक पी.सी. ध्यानी का आभार व्यक्त किया है।

“एक के लिए सब, और सब के लिए एक” — टीम भावना के साथ आगे बढ़ने का संकल्प

प्रबन्ध निदेशक ने सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और शासन के मार्गदर्शन में पिटकुल लगातार प्रगति कर रहा है।

उन्होंने सभी कर्मचारियों से “एक के लिए सब, और सब के लिए एक” की भावना के साथ काम करने का आह्वान किया ताकि पिटकुल देश की अग्रणी पारेषण इकाई के रूप में पहचान बनाए रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button