पिटकुल: दो वरिष्ठ अधिकारियों को भव्य विदाई, प्रबंध निदेशक ने किया सम्मान

उत्तराखंड : पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) मुख्यालय विद्युत भवन में आज दिनांक 30 जून 2025 को दो वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मानजनक सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अभियंता डी.सी. पांडे और वरिष्ठ लेखाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर अपनी सेवाओं से विदाई ली। समारोह में प्रबंध निदेशक श्री पी.सी. ध्यानी की गरिमामय उपस्थिति रही और पूरे प्रदेश के पिटकुल कार्यालयों के कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
डी.सी. पांडे ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया। इनमें रुद्रपुर और लालकुआं रेलवे ट्रैक्शन सबस्टेशन का विद्युतीकरण, 220 केवी जाफरपुर-रुद्रपुर रेल लाइन और 132 केवी पिथौरागढ़-लोहाघाट लाइन का विद्युतीकरण तथा 220 केवी उपकेंद्र बरम पिथौरागढ़ का विद्युतीकरण कार्य शामिल है। उन्होंने कुमाऊं क्षेत्र की दुर्गम परियोजनाओं में भी अपनी सेवाएं दीं, जहां प्रबंध निदेशक के साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया।
अजय कुमार शर्मा ने वित्त विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए सातवें वेतन आयोग के फिक्सेशन कार्य, अधिकारियों के अवकाश, वार्षिक वेतन वृद्धि और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति प्रकरणों को शत-प्रतिशत समय पर पूरा किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वन रैंक वन पेंशन संबंधी प्रकरणों को भी उन्होंने सफलतापूर्वक निपटाया। समारोह में प्रबंध निदेशक ध्यानी ने दोनों अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर, अवकाश नकदीकरण का चेक और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे भी इन अधिकारियों की तरह मेहनत, कर्मठता, ईमानदारी और निष्ठा के साथ कारपोरेशन के कार्यों को पूरा करें। समारोह का सफल संचालन उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) विवेकानंद ने किया।