उत्तराखंडदेहरादून

पिटकुल ने सीएम धामी के जन्मदिवस पर लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 190 यूनिट रक्त एकत्रित

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को जनसेवा के रूप में मनाते हुए पिटकुल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

पिटकुल द्वारा यह शिविर देवभूमि ब्लड सेंटर, 94 हरिद्वार रोड, धर्मपुर, देहरादून के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवभूमि ब्लड सेंटर के डॉक्टर, पीआरओ और अन्य सहयोगी स्टाफ का स्वागत कर किया गया।

प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है। रक्तदान से न केवल हम दूसरों का जीवन बचाते हैं बल्कि खुद को भी कई बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं।” उन्होंने सभी कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी।

उन्होंने बताया कि पिटकुल परिवार हमेशा सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए तत्पर रहता है। इसका उदाहरण यह रक्तदान शिविर है, जिसमें कार्मिकों ने दुर्गम क्षेत्रों जैसे सिमली, कर्णप्रयाग, खंदूखाल, श्रीनगर, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी और काशीपुर से यात्रा कर भागीदारी की।

इस अवसर पर निदेशक (परिचालन) जी.एस. बुदियाल और कंपनी सचिव अरुण सभरवाल ने भी अपने विचार साझा किए और रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी।

उपमहाप्रबंधक (मा.सं.) विवेकानंद ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर पिटकुल पिछले तीन वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है। वर्ष 2024 में 146 कर्मचारियों ने रक्तदान किया था जबकि इस वर्ष रिकार्ड 190 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

शिविर में मुख्य अभियंता अनुपम सिंह, पंकज कुमार, अधीक्षण अभियंता ए.के. सिंह, उपमहाप्रबंधक विवेकानंद, अधिशासी अभियंता राकेश बिजल्वाण, हिमांशु बालियान, लक्ष्मी प्रसाद पुरोहित, सतेंद्र रावत, दीपेश रोहिला, राजीव सिंह, राजेश गुप्ता, राजवीर सिंह, सुशील कुमार, सहायक अभियंता देवेंद्र मलिक, हिमांशु डोभाल, शीशुपाल, अभिषेक, अनीता मेहरा, सहायक लेखाधिकारी अविनाश चमोली, प्रमोद जोशिया, अवर अभियंता प्रियंका रोहिला, अजय रावत, राजेश शर्मा, अनुज, संजय, कार्यालय अधीक्षक द्वितीय नरेंद्र बिष्ट, कार्यालय सहायक प्रथम इमरान खान, तकनीशियन ग्रेड-द्वितीय भूपेंद्र बिष्ट, ऋषिपाल, हेमंत सिंह और संविदा कर्मी राहुल, आशु, मोहित गुसांई, आशा बिष्ट, मोहित सोलंकी, नवीन शर्मा, राजेश नेगी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

देवभूमि ब्लड सेंटर की ओर से डॉक्टर आयुषि चौहान, डॉक्टर अश्विन, पीआरओ संजय रावत, तकनीशियन आनंद, कविता, देशराज, प्रमोद, देवेंद्र, राजेश कुकरेती, प्रवीण और लैब अटेंडेंट राजन साह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button