
बारामती: में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बुधवार सुबह उस समय हुई, जब मुंबई से बारामती आ रहा लियरजेट-45 विमान खराब दृश्यता के कारण एक बार ‘गो-अराउंड’ करने के बाद दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।
विमान को लैंडिंग की अनुमति मिल चुकी थी, लेकिन अंतिम क्षणों में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को पायलट की ओर से कोई ‘रीड-बैक’ नहीं मिला। इसके कुछ ही पलों बाद विमान रनवे के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे में विमान सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे के बाद दिवंगत अजित पवार की उत्तराखंड से जुड़ी एक पुरानी याद भी सामने आई है। वर्ष 2006 में वे एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने देहरादून आए थे। उस दौरान राजपुर रोड स्थित एक होटल में कमरा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें करीब एक घंटे तक होटल रिसेप्शन पर इंतजार करना पड़ा था।