INDIAराजनीति

यमुनानगर में पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना और जलियांवाला बाग हत्याकांड का किया जिक्र

हरियाणा (यमुनानगर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने न सिर्फ हरियाणा के औद्योगिक विकास की प्रशंसा की, बल्कि कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। जलियांवाला बाग हत्याकांड का उल्लेख करते हुए उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी शंकरन नायर का हवाला दिया और कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए।

पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर कांग्रेस का मॉडल है, जो बार-बार असफल हुआ है, वहीं भाजपा का मॉडल सत्य और सेवा के मार्ग पर देश को विकसित बनाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने यमुनानगर की धरती को मां सरस्वती की गोद, पंचमुखी हनुमान और कपाल मोचन जैसे धार्मिक स्थलों का संगम बताते हुए श्रद्धा और समर्पण की त्रिवेणी कहा।

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके विचार आज भी देश को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने उद्योगों को सामाजिक न्याय का माध्यम माना था और भाजपा सरकार भी इसी सोच को आगे बढ़ा रही है।प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए विशेष बजट प्रावधान किए हैं, जिससे MSME सेक्टर को मजबूती मिलेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

हरियाणा के डिप्टी सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है, जो राज्य के हर कोने का तेजी से विकास कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे युवाओं में नया जोश आया है।इस अवसर पर जनसभा में भारी जनसमूह उमड़ा और मोदी-मोदी के नारों से माहौल गूंज उठा। पीएम मोदी ने यमुनानगर के औद्योगिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में अग्रणी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button