पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी का कड़ा बयान: “आतंकियों को बहुत बड़ी सजा मिलेगी”

बिहार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को सख्त चेतावनी दी है। बिहार के मधुमनी में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वालों को बहुत बड़ी सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी बिहार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि अब आतंकियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं बचेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में मासूम लोगों पर हमला किया गया। इस हमले ने पूरे देश को दुखी कर दिया है। जिन्होंने अपने परिवार के लोग खोए हैं, उनके साथ पूरा देश खड़ा है।”
हमला भारत की आत्मा पर किया गया: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह हमला सिर्फ कुछ लोगों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला था। जो लोग इसके पीछे हैं, उन्हें उनकी सोच से भी बड़ी सजा दी जाएगी।”
उन्होंने कहा कि देश अब आतंकियों को कहीं भी छुपने नहीं देगा। “हम उन्हें धरती के आखिरी कोने तक ढूंढ निकालेंगे। देश की 140 करोड़ जनता अब आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट है।”
घायलों की मदद और परिवारों के साथ सरकार:
पीएम मोदी ने कहा कि हमले में घायल लोगों का इलाज चल रहा है और सरकार उनकी हर तरह से मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग मारे गए, वे अलग-अलग राज्यों से थे — कोई मराठी, कोई बांग्ला, कोई कन्नड़ बोलता था, लेकिन अब पूरा देश एकजुट है।
न्याय मिलेगा: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत किसी भी आतंकी को बख्शेगा नहीं। हम इंसाफ दिलाकर रहेंगे। दुनिया के जो भी देश शांति और इंसानियत में विश्वास करते हैं, वे हमारे साथ हैं और हम उनके शुक्रगुजार हैं।”