अपने घर से ही केंद्र संचालित करेंगी आंगनबाड़ी वर्कर्स

देहरादून।
मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक डोईवाला ब्लॉक सभागार में अर्चना शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई ।बैठक में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री भी उपस्थित हुई, बैठक में मुख्य रूप से भवन किराए की समस्या पर चर्चा की गई जो कि दिसंबर 2020 से आज वर्तमान तक नहीं आया है जो आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे हैं उन भवन मालिकों द्वारा कार्यकत्रियों को मौखिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही भवन किराए पर लेने से पहले भवन स्वामी को एडवांस किराया देना पड़ता है। इसके अलावा 12 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री जी को 10 सूत्रीय समस्याओं से संबंधित मांग पत्र दिया गया था साथ ही सचिवालय में सचिव साहब को 12,5/2022,को भी ज्ञापन दिया गया था। लेकिन आज तक उस पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। आज बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 13 जून 2022 को निदेशालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा अगर फिर भी भवन किराया ना दिया गया तो सभी किराए पर चलने वाले भवनों को खाली कर आंगनवाडी कार्यकत्री अपने घर से ही आंगनवाड़ी केंद्र संचालित करेगी, बैठक में रेनू चौधरी राधा चौहान गीता पाल पिंकी भट्ट सुचित्रा रमोला सीमा देवी आनंदी आदि उपस्थित रहे।