
मसूरी | 2 जनवरी 2026: नए साल का जश्न मनाने मसूरी पहुंचे कुछ युवकों द्वारा माल रोड पर लगे बैरियर को कार से तोड़ने के मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान और तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नए साल की रात कुछ युवक एक कार में सवार होकर माल रोड पहुंचे। नियमों के तहत बैरियर पर वाहनों को रोका जा रहा था, लेकिन युवकों ने वहां तैनात कर्मियों की अनदेखी करते हुए वाहन नहीं रोका और तेज रफ्तार में बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ अन्य वाहनों ने भी बैरियर तोड़ने का प्रयास किया।
यह पूरी घटना माल रोड क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हैरानी की बात यह रही कि आरोपियों ने खुद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में पिक्चर पैलेस के पास लगे माल रोड बैरियर को क्षतिग्रस्त होते हुए साफ देखा जा सकता है।
मामले का संज्ञान लेते हुए मसूरी नगर पालिका और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मसूरी नगर पालिका के सहायक अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि बैरियर तोड़ने की घटना बेहद गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।