पैसों के लेन-देन विवाद में युवक की आत्महत्या, वायरल वीडियो के आधार पर भाजपा नेता गिरफ्तार

पौड़ी: पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में एक युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। मृत युवक द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
शुक्रवार की सुबह तलसारी गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी, पुत्र सतीश चंद्र ने अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पूर्व जितेंद्र ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उसने अपनी मृत्यु का कारण बताते हुए भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो में जितेंद्र ने पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का जिक्र किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत एकत्रित किए हैं।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, मृतक द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो के आधार पर आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रही है और मामले के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के दौरान पैसों के लेन-देन संबंधी विवाद की सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है।
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण काफी चर्चा में है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा।