तनुश्री दत्ता के वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में, शोषण की शिकायत पर शुरू हुई जांच

मुंबई :अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा सोमवार रात सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक और चौंकाने वाले वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वीडियो में तनुश्री रोते हुए दिखाई दे रही हैं और उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले कई वर्षों से अपने ही घर में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से तंग आकर उन्होंने पुलिस को बुलाया और शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ओशिवारा पुलिस की एक टीम मंगलवार सुबह अभिनेत्री के आवास, समर्थ आंगन, पहुंची। पुलिस की टीम करीब 40 मिनट तक वहां मौजूद रही और तनुश्री से बातचीत की। हालांकि, मीडिया से बातचीत में पुलिस ने अधिक जानकारी देने से इनकार किया और सिर्फ इतना कहा कि “सब ठीक है।” सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तनुश्री को थाने आकर औपचारिक रूप से बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।
तनुश्री द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे बिलखते हुए अपने हालात बयां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मानसिक और भावनात्मक यातना का शिकार हो रही हैं और अब उन्होंने हिम्मत जुटाकर यह मुद्दा सार्वजनिक किया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है और आगे की कार्रवाई तनुश्री के बयान के बाद की जाएगी।